April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा21नवम्बर*प्रधानमंत्री की रैली में बाँदा की उषा निषाद ने रोकर लगाई गुहार हमे न्याय दो सरकार...

बाँदा21नवम्बर*प्रधानमंत्री की रैली में बाँदा की उषा निषाद ने रोकर लगाई गुहार हमे न्याय दो सरकार…

बाँदा21नवम्बर*प्रधानमंत्री की रैली में बाँदा की उषा निषाद ने रोकर लगाई गुहार हमे न्याय दो सरकार…

शर्म करो भाजपाई देशद्रोहियों एक महिला रो रही है , तुम लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे हो,  यही नारी सशक्तिकरण यही है,  महिलाओं का सम्मान लाज शर्म तो बची नहीं है , भाजपाइयों के रडुआ भडुवा देश चला रहे है और प्रदेश

– किसानों के हितुआ सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रधानमंत्री के सामने पीड़ितों की गुहार को किया अनसुना

– उषा निषाद में रोकर बसपा नेता यथा बालू माफिया मुर्दाबाद के लगाए नारे

– बीते 10 नवंबर को पीढ़ित उषा निषाद समेत 05 अन्य पीढ़ितो ने बीजेपी कार्यालय लखनऊ के सामने आत्मदाह करने की थी कोशिश तब आनन-फानन में पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर भेजा था हजरतगंज थाना

 

बांदा_न्याय की आस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में पहुंची बांदा जिले के पैलानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साड़ी रहवासी पीढ़ित उषा निषाद अन्य ने रैली पर पहले तो बालू माफिया मुर्दाबाद के लगाए नारे फिर बिलखकर रोने लगी उषा निषाद तो वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिजनों को सम्बल देने के बजाय नारी शक्ति मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे होर्डिंग नारों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने किया अपमान बाँदा के ग्राम सांडी रहवासी सामाजिक कार्यकर्ता ऊषा निषाद, सर्वेश निषाद ( कक्षा 9 का छात्र ) पुष्पा निषाद, आकांक्षा निषाद रहवासी ग्राम डिप्पाडेरा तहसील पैलानी व स्नातक छात्र अमित गुप्ता ने रोते हुए बतलाई बाँदा के सिस्टम की फर्जी मुकदमेबाजी की जमीनी सच्चाई। किसानों की हितुआ सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रधानमंत्री के सामने पीड़ितों की गुहार को किया अनसुना आरोप है की महोबा प्रशासन ने मीडिया गैलरी से लगी जनता कतार से पीड़ितों को अपने गिरफ्त में लेकर ज्ञापन की फ़ाइल छीन ली ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तक यह आवाज न पहुंचे। गौरतलब है की प्रधानमंत्री की आज की महोबा रैली में बाँदा-चित्रकूट मन्डल के सांसद आरके सिंह पटेल,चारों विधानसभा विधायक क्रमशः प्रकाश द्विवेदी, राजकरण कबीर सहित हमीरपुर,महोबा विधायक और सांसद क्रमशः ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया विधायक चरखारी महोबा, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल आदि माननीय मौजूद थे। वहीं मंच में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, यूपी जलशक्ति मंत्री डाक्टर महेंद्र सिंह सहित कद्दावर वीआईपी सुरक्षा से लैस गणमान्य उपस्थित रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता ऊषा निषाद ने कहा कि न्याय नहीं मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। बेगुनाहों और नाबालिक लड़को को बालू माफियाओं ने सिस्टम की सांठगांठ से अपराधी बनाने का चक्रव्यूह रचा है। ईश्वर के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं है। जहां महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं, बेगुनाह लड़के अपराधी बनाये जाते हो वहां निर्वाचित राजसत्ता है लोकतंत्र कदापि नहीं है। बतलाते चले कि प्रधानमंत्री आज अर्जुन सहायक बांध परियोजना व दूसरी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने वीरभूमि महोबा पधारे थे।

About The Author

Taza Khabar