June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा20सितम्बर*पैलानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मिनी सचिवालय में अनियमितता देख नाराज हुए जिलाअधिकारी

बाँदा20सितम्बर*पैलानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मिनी सचिवालय में अनियमितता देख नाराज हुए जिलाअधिकारी

बाँदा20सितम्बर*पैलानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मिनी सचिवालय में अनियमितता देख नाराज हुए जिलाअधिकारी

पैलानी।बाँदा के जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने आज सोमवार को औचक निरीक्षण कर पैलानी कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया जहाँ पर तमाम तरह की कमियां देख कर उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कड़ी डाट फटकार लगाई।जिला अधिकारी को पैलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर मौके पर अनुपस्थिति मिले,एनम सेंटर बन्द मिला,एम्बुलेंस भी जर्जर अवस्था मे मिली,दवा स्टोर का निरीक्षण किया तो वहाँ पर गन्दगी देखकर उपस्थित फार्म सिस्ट रामादेवी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपका अस्पताल कबाड़खाना बन गया ऐसे में मरीजो का इलाज किस प्रकार किया जा रहा होगा यह भगवान भरोसे हैं।जिला अधिकारी को कई जगह पर गंदगी दिखाई देने पर वार्ड बव्य एवं सफाई कर्मचारी को डांटते हुए दुबारा से आने पर गन्दगी मिलने पर कार्यवाही करने को कहा।वही अस्पताल के पास में बने हुए पंचायत भवन का निरीक्षण करने के साथ ही पंचायत मित्र श्री राम विश्वकर्मा से उपस्थित रजिस्टर लिया तो उसमें पंचायत सचिव,लेखपाल,आशा,आंगनवाड़ी तथा समूह सखी आदि के हस्ताक्षर न मिलने पर जीएल अधिकारी ने कार्यवाही करने के निर्देश।मिनी सचिवालय में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर पैलानी के उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप से तुरन्त अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए।

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.