August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा20सितम्बर*चिल्ला में 2 घण्टे बाद आया कोरोना का टीका,बिना टीका लगावे वापस चले गए कई ग्रामीण

बाँदा20सितम्बर*चिल्ला में 2 घण्टे बाद आया कोरोना का टीका,बिना टीका लगावे वापस चले गए कई ग्रामीण

बाँदा20सितम्बर*चिल्ला में 2 घण्टे बाद आया कोरोना का टीका,बिना टीका लगावे वापस चले गए कई ग्रामीण

चिल्ला।आज सोमवार को पूरे प्रदेश में कोरोना वेक्सिनेशन का मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।लेकिन तिंदवारी विकास खण्ड के चिल्ला गांव के परषदीय विद्यालय में 2 घण्टे के बाद पहुँचा कोरोना वेक्सिनेशनl पैलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम ने बताया की टिका लगाने का समय 10 बजे का था लेकिन टीम 12 बजे तक वेक्सीन नहींआई तब तक काफी लोग अपने अपने घर जा चुके थे। वही सीएमएस तिन्दवारी डॉ अखिलेश से फोन पर वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि यहां से गाड़ी निकल चुकी है लगभग पहुंचने वाली होगी

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट