बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला
बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक
बांदा : जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुकतरा उच्च प्राथमिक विद्यालय से सामने आया जहां पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची सुनीता यादव पत्नी रामनारायण यादव ने बताया कि उसका पुत्र सनी यादव पुत्र रामनारायण यादव गांव के ही सरकारी स्कूल कक्षा-7 में पढता है। बताया गया की दिनॉक-13 अक्टूबर 2025 को उसका पुत्र
स्कूल पढने गया था तो स्कूल में ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामबाबू वर्मा ने उसकी अकारण ही बेरहमी से डण्डो से पिटाई कर दी महिला ने बताया कि जब उसका का पुत्र स्कूल से लौटकर घर आया तो उसके अपनी मां को पूरी घटना बताई अगले दिन पीड़ित छात्र की मां स्कूल पहुंची और यह जानने का प्रयास किया किया की उसके बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई महिला ने कथित तौर जाति को लेकर टिप्पड़ी करने का आरोप लगाया पीड़ित छात्रा व उसकी मां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक बांदा से मुलाकात की जिस पर पुलिस अधीक्षक पलास बंसल के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*