बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से माल-फड़ व जामातलाशी के कुल 24450 रुपये एवं 52 अदद ताश के पत्ते बरामद ।*
चित्रकूट धाम से मंडल ब्यूरो मदन गुप्ता यूपीआजतक
*बांदा से-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 17.10.2025 को देर रात्रि थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अतर्रा कस्बे की नहर पटरी के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर छापेमारी करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए है ।
*बरामदगी-*
▪️माल-फड़ व जामातलाशी से 24450 रुपये
▪️52 अदद ताश के पत्ते
▪️03 मोबाइल फोन
▪️02 मोटरसाइकिल
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. प्रशान्त पुत्र रामकिशोर निवासी कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
2. विनय पुत्र रमेश निवासी कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
*पंजीकृत अभियोग –*
▪️मु0अं0सं0 372/25 धारा 13G Act थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,