बाँदा17अक्टूबर25*खाद की भारी किल्लत देखते हुए सपा नेताओं ने बांदा जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
चित्रकूट धाम मंडल ब्यूरो मदन गुप्ता यूपीआजतक
**बांदा से**आज जनपद बांदा में भारी खाद की किल्लत से परेशान किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है उसी परिपेक्ष्य में समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने आज जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन सौंपा उन्होंने जनपद बांदा की तीन समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जिसमें किसानों की खाद की समस्या बिजली कटौती गंदी नालियों की साफ सफाई प्रमुख मांगे रही। राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता समाज सेवा, गरीबों की मदद और समाजवादी विचारधारा के लिए जानी जाती है अपनी स्पष्टवादिता और संघर्षशीलता उनका प्रमुख हथियार रहा है,अखिलेश डिम्पल की चहेती नीलम ने संवादाता से बातचीत में बताया कि आम जन मानस की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो समाजवादी आंदोलन करने को मजबूर होंगे,भाजपा शासन काल की बदहाल व्यवस्था से नाखुश नेता ने बेरोजगारी, विदेशनीति और इंफ्रास्ट्रक्चर से हिन्दुस्तान की साख पर धब्बा लगने से आश्चर्यचकित और दुखी थी।,जी एस टी मामले में हांसिए में व्यापारी खड़ा है किसी को कोई भी राहत नहीं है उन्होंने तीखा व्यंग किया कि भाजपा दूसरों के कामों के उदघाटन में महारत हासिल कर रखी है क्या किसको कहाँ बोलना इसका मतलब नहीं पता है ,भारत के मुख्य न्यायधीश पर हमला करने वाला व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है ये लोकतंत्र पर हमला है विश्व गुरु का दंभ भरने वाले लोग आज आम जनमानस की पीड़ा को नहीं समझ सकते। ज्ञापन देने में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन मोहन साहू ,वृन्दावन वैश्य,कुतेबा जमा खान नगर अध्यक्ष,राजकुमार गुप्ता,शिवकरण पाल,उमेश यादव,आर के समुद्र,सुमन दिवाकर,श्याम बाबू खंगार प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,रामचंद्र गुप्ता,प्रमोद गुप्ता , मोहम्मद आरिफ रानू,पुष्पेंद्र सिंह चुनाले,लोधी महेंद्र पाल वर्मा, अब्दुल रहीश,रियाज अली, उमेश यादव अमन यादव,विवेक यादव विक्की नेतराम वर्मा,हिमांशु वैश्य,मान सिंह खंगार,पंकज यादव,जितेंद्र अनुरागी,छोटू गुप्ता, मुशीर अहमद,जितेंद्र सिंह पप्पू, नवशाद अहमद,हरिशंकर राजपूत, दिलीप पटवा, दिलशाद खान, कामिल खान इरफान खान नीरज सिंह हवलदार विजय बहादुर सिंह पटेल हवलदार रतनलाल प्रजापति सूबेदार राजेंद्र प्रसाद सूबेदार आरके कुशवाहा सम्राट करण रिंकू मुन्नवर खंगार ,सतेंद्र पटेलऔर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता