October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा16अक्टूबर25* कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।

बाँदा16अक्टूबर25* कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।

बाँदा16अक्टूबर25* कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।

बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक

**बांदा से**जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान वर्ष 2025-26 की प्रगति समीक्षा करते हुए बैंकों में लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखओ में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं आईडीबीआई बैंक में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया एवं यूनियन बैंक में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के संबंध में आर्यावर्त बैंक एवं बैंक ऑफ़ बडौदा, सेंट्रल बैंक को निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सो कॉल्ड नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत बैंकों को सीसीएल किए जाने के संबंध में आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। उन्होंने बैंकर्स को सीडी रेशियों बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं जन सुरक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्य घर योजना में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक एवं इंडियन बैंक में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर लाभार्थियों को सब्सिडी दिलाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, लीड बैंक मैनेजर, आरबीआई के प्रतिनिधि तथा संबंधित बैंकों के बैंक प्रबंधक एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।