बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*
बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक
**बांदा से**-उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न संकायों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने वाले 12 छात्रों और 7 छात्राओं को पदक प्रदान किए और 350 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दीं।
दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने पर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी बढ़ रही है और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान में छात्राओं को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जहां नारी है, वहीं सृजन है और महिलाएं ही सृष्टि की रचना और पोषण करती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कृषि क्षेत्र की योजनाओं को कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्रोत और प्रोजेक्ट बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय किसानों को फसल बीमा योजना और भूमि मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी दे और छात्र-छात्राओं को इसके अध्ययन के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में पीएम धन धान्य योजना को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह योजना किसानों को नवाचार और पारंपरिक खेती में आगे बढ़ने में सहायक होगी। उन्होंने दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए मिशन के रूप में कार्य करने पर जोर दिया।
उन्होंने आर्गेनिक खेती करने की अपील की और कहा कि छात्र-छात्राएं इस क्षेत्र में आर्गेनिक खेती के शोध से मेडल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में गौ आधारित खेती को अपनाना चाहिए और जैविक उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे उत्पाद की गुणवत्ता के साथ बाजार में बेहतर मूल्य मिल सके।
इस अवसर पर पूसा कृषि अनुसंधान, नई दिल्ली के निदेशक चिरूपमल्ली निवास राव ने कहा कि बदलते जलवायु परिवर्तन को देखते हुए कृषकों को जलवायु अनुकूल कृषि कार्य करना चाहिए। उन्होंने तिलहन और दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और मिट्टी के कार्बन को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एस.वी.एस. राजू, कुलसचिव डॉ. एस.के. सिंह, पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस, जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या16अक्टूबर25*वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताने पर ई ओ व सभासद प्रतिनिधि के मध्य विवाद
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*