January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा12जनवरी26*भगवती ध्यान के प्रणेता महर्षि महेश योगी जी का 109 वां जन्मोत्सव समारोह 'ज्ञान योग दिवस' के रूप में मनाया गया 

बाँदा12जनवरी26*भगवती ध्यान के प्रणेता महर्षि महेश योगी जी का 109 वां जन्मोत्सव समारोह ‘ज्ञान योग दिवस’ के रूप में मनाया गया 

बाँदा12जनवरी26*भगवती ध्यान के प्रणेता महर्षि महेश योगी जी का 109 वां जन्मोत्सव समारोह ‘ज्ञान योग दिवस’ के रूप में मनाया गया 

भगवती ध्यान के प्रणेता महर्षि महेश योगी जी का 109 वां जन्मोत्सव समारोह ‘ज्ञान योग दिवस’ के रूप में बांदा जनपद के अंतर्गत ग्राम भवानी पदारथपुर में महर्षि संस्था के संचालक ब्रह्मचारी गिरीश जी के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चिल्ला थाना प्रभारी श्री अनूप दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात आश्रम के बटुको द्वारा गुरु परंपरा पूजन, भवति ध्यान का सामूहिक अभ्यास, वेद पाठ, पुरुष सूक्त का पाठ, हनुमान चालीसा वा रुद्राभिषेक पूजन किया गया
आश्रम प्रभारी राज नारायण निगम व अनिल खरे ने बताया कि महर्षि महेश योगी जी ने भवातीत ध्यान के माध्यम से पूरे विश्व में सुख शांति एवं समृद्धि स्थापित करने का संदेश दिया है पूरे भारत में सनातन धर्म के उत्थान हेतु गुरुकुल स्थापित कर ब्राह्मणों को निशुल्क वेद पुराण आदि की शिक्षा का कार्य महर्षि जी ने किया है क्योंकि स्वस्थ मस्तिष्क से कार्य करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है महर्षि जी ने पूरे यूरोप में राम मुद्रा चलाई है। महर्षि जी के परम शिष्यों में श्री श्री रविशंकर जी, विटल्स ग्रुप, दीपक चोपड़ा, डॉक्टर टोनी निडर जैसे व्यक्ति शामिल हैं।
कार्यक्रम में बटुक छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में आचार्य पंडित कमलेश तिवारी पंडित प्यारेलाल, पंडित वंशवर्धन ,कीर्ति ब्रह्म पांडे, हरवीर सिंह, सत्येंद्र अशोक अवस्थी व चिल्ला थाना का समस्त थाना स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट