बाँदा12अप्रैल24*झांड़ियों में मिला हलवाई का शव
– परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तार के लिए लगाया जाम
बदौसा (बांदा)
बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा मौजे में नेशनल हाईबे पर बिगत 4 वर्ष से घर बना कर रह रहे हलवाई मनोज गुप्ता पुत्र नत्थू की लाश एनएच 35 में राजाबाबू कोटेदार के मकान के सामने पुलिया के नीचे झाडियों में मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। लाश देखते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा एफआईआर दर्ज करके हत्यारों की गिरफ्तारी तक हाईबे जाम कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा के समझाने पर जाम न खोलने पर उन्होने अतर्रा, बिसण्डा, फतेहगंज थाने की पुलिस बल बुला लिया। उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह व सीओ अतर्रा के आश्वासन पर एक घंटे के अन्दर जाम खुला।
शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 की सुबह नेशनल हाईबे 35 में राजाबाबू कोटेदार के मकान के पास पुलिया के नीचे तुर्रा के लडकू शिवहरे नें एक लाश पड़ी देख परिजनों को बताया, लाश की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव थाना बदौसा, बीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सीनियर उपनिरीक्षक, ब्रह्मदत्त गोस्वामी उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना अतर्रा व फोरंसिक टीम नें पुलिया के नीचे झाड़ियों में फंसी लाश को निकाल कर रोड़ के किनारे रखा परिजनों नें लाश को मनोज गुप्ता उम्र 45 वर्ष पुत्र नत्थू गुप्ता की सिनाख्त किया। लाश को देखते ही रोते बिलखते परिजन पत्नी गुड्डो, बेटा जीतू उम्र 20 वर्ष, भोला 17 वर्ष, सुप्रिया 13 वर्ष, छोटा लड़का 8 वर्ष सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पत्नी बच्चों व रिस्तेदारों का गुस्सा फूट पड़ा, बदौसा पुलिस द्वारा तीन दिनों से पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट न लिखने तथा अपहरण कर्ताओं से सांठ गांठ का आरोप लगा कर, नेशनल हाईबे 35 करीब 1.35 बजे बदौसा पुलिस पर अपहरण घटना की तीन दिनों तक रिपोर्ट न लिखने हत्यारों से मिलने का आरोप लगा कर अपहरण कर हत्या करने की एआईआर दर्ज कराने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले कर जाम लगाया।मृतक के बेटे नें कहा मां (मृतक की पत्नी) नें 10 अप्रैल 2024 को पुलिस को तहरीर दिया था कि 9 अप्रैल को शाम 6 बजे कनौजिया पुरवा अंश तुर्रा थाना बदौसा, जिला बांदा मिठाई बनाने के लिए घर से गये किन्तु जब वह वहां नहीं पहुंचे। धीरज यादव नें 10 बजे रात को फोन करके पूछा कि वह अभी तक मिठाई बनाने क्यों नहीं आये। परिजन चारो तरफ तलाश किया कहीं पता नहीं चला। राजाबाबू कोटेदार के घर के पास मनोज गुप्ता के एक पैर की चप्पल व बूंदी वाला छन्ना मिला। पत्नी नें आशंका जतायी थी कि जय करन, रामसहांय पुत्रगण जक्खू, प्रमोद यादव पुत्र दुली चन्द यादव, मुकेश यादव पुत्र अज्ञात निवासीगण तुरकातरी, ग्राम मझगांय, तहसील व थाना अजयगढ़, जिला पन्ना मध्य प्रदेश हर अमावस्या में आ कर जान से मारने की धमकी दे कर चले जाते रहे, 9 अप्रैल को उक्त लोग आये थे धमका कर चले गये। मृतक की पत्नी नें उपरोक्त लोगों पर अपहरण करने की आशंका ब्यक्त किया था मगर बदौसा पुलिस नें श्रीमती गुड्डो की रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। गुस्साये परिजन तकरीबन एक घंटा नेशनल हाईबे जाम किये रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *इंडियन ऑयल के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,