October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा1अक्टूबर25*सपा के युवा नेताओं ने पंडाल लगाकर बांटें बिस्कुट और पानी किया माता रानी की आरती वंदना।

बाँदा1अक्टूबर25*सपा के युवा नेताओं ने पंडाल लगाकर बांटें बिस्कुट और पानी किया माता रानी की आरती वंदना।

बाँदा1अक्टूबर25*सपा के युवा नेताओं ने पंडाल लगाकर बांटें बिस्कुट और पानी किया माता रानी की आरती वंदना।

चित्रकूट धाम मंडल बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता यूपीआजतक

बाँदा*आज समाजवादी पार्टी जनपद बांदा के द्वारा नवदुर्गा विसर्जन पर बाबूलाल चौराहा स्थित एक पंडाल लगाकर माता रानी की झाकियों की आरती बंदना किया, और आए हुए माता रानी के भक्त जनों को पानी बिस्कुट खिलाकर सबका स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम में उपस्थित छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद गुप्ता राजा, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओम नारायण त्रिपाठी,नगर अध्यक्ष कुटैबा जमा,साजिद अली,आर के समुद्र,नेतराम शिवकरण पाल,वर्मा,अरविंद पाखरे,नीलम गुप्ता,नीलम कोटiर,वीरेंद्र गुप्ता, दिवाकर खंगार,बबलू श्रीवास,आमिर खान,रियाज खान,आरिफ रानू आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar