- बाँदा03सितम्बर*पैलानी थाना क्षेत्र में 25 लीटर अवैध शराब के साथ दो अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया
पैलानी।शासन के आदेश पर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री व परिवाहन को रोकने के क्रम में आज शुक्रवार की दोपहर को सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा,आबकारी निरीक्षका मालती सिंह व पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह की सँयुक्त टीम ने छपेमारी कर मुखबिर से जानकारी मिलने पर थाना क्षेत्र के कुकवाखास में शिवसेवक निषाद पुत्र महावीर निषाद के पास से 10 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।इसके साथ थाना क्षेत्र के ही मुखबिर से जानकारी मिलने पर सिन्धनकलाँ गांव के मजरा पण्डवन डेरा में चुनकई पुत्र मेहदी निषाद के पास 15 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इस तरह से पैलानी थाना क्षेत्र के दो जगहों पर छपेमारी में 25 लीटर अवैध शराब तथा दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए,जिनको आबकारी एक्ट जेल भेजा गया है।छपेमारी टीम में सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा,आबकारी निरीक्षका मालती सिंह,पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक ओम प्रकाश द्विवेदी, आबकारी पुलिस शिवप्रताप व अनिता सिंह पैलानी थाना से दीपक यादव,सचिन यादव,प्रियंक कुमार तथा अखिलेश कुमार रहे।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*