बाँदा01सितम्बर*बेंदा में दो मोटरसाइकिले आपस में भिड़ी,दोनों के चालकों की हालत गंभीर
पैलानी।तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा चौकी अंतर्गत बेंदा गांव के मुख्य चौराहे पर आज बुधवार को दो मोटरसाइकिले आपस मे भीड़ गई जिसमें से दोनों के मोटरसाइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसको तिंदवारी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।बता दें कि बेंदा गांव का अनिल उर्फ पप्पू पुत्र बच्चीलाल निषाद उम्र 30 साल जो जौहरपुर से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था वही देवकुमार पुत्र चुन्नू प्रजापति उम्र 18 साल निवासी मिरगहनी थाना तिंदवारी अपनी बहन को उसकी ससुराल दतौली थाना ललौली जिला फतेहपुर में छोड़कर वापस अपने गांव जा रहा था तभी बेंदा के चौराहे पर दोनों मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गए जिससे दोनों मोटरसाइकिलो के गिरने से दोनों के चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको राहगीरो की सूचना मिलने पर पहुँचे पूर्व प्रधान बेंदा विवेक सिंह व बेंदा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह तथा उनके हमराहियों ने दोनों घायलों को तत्काल निजी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर गए।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*