बाँदा01सितम्बर*पलरा में बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे टेम्पो के पलटने से शिक्षिका की मौत
चिल्ला।चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा के पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैम्पो पलट गई जिसमें सवार एक शिक्षिका की अस्पताल में मौत हो गई वही दूसरी शिक्षिका गम्भीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रिफर हो गई है।आज बुधवार की दोपहर को पांच अध्यापिका जो चिल्ला से बाँदा जा रही थी उसी में बैठकर जा रही थी।तभी पलरा पेट्रोल पंप के सामने बाँदा की ओर से आ रही बाइक जो कि अनियंत्रित तरीके से चल रही थी उसको बचाने के चक्कर में वह टैम्पो पलट गई।टैम्पो में सवार शिक्षिका नूतन गुप्ता,ज्ञानवती,माधुरी,मीरा तथा सुनीता घायल हो गई।जिसमें से नूतन गुप्ता तथा ज्ञानवती की हालत गंभीर होने पर राहगीरो व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से जानकारी होने पर पहुँची डॉयल 112 जिला अस्पताल लेकर गई जहाँ पर डॉक्टरो ने नूतन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया है।वही गम्भीर रूप से घायल ज्ञानवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रिफर कर दिया गया है।
मृतक नूतन गुप्ता बाँदा शहर के सिविल लाइन की रहने वाली थी।उसके पति दिनेश बाबू एयरफोर्स में कार्यरत हैं।मृतका के दो बेटे है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….