बाँदा01सितम्बर*चिल्ला में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में महिलाओं को महिला अधिकारो के बारे में बताया महिला पुलिस व ग्राम प्रधान ने
बांदा ब्यूरो।।चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में आज बुधवार को गांव के पंचायत भवन में प्रधान विधा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को महिला अधिकारों के बारे मे जागरूक किया थाना क्षेत्र के महिला पुलिस बल ने।थाना की महिला कांस्टेबल पुनीति भदौरिया,प्रगति कटियार ने डॉयल 112,181,1076,1090 जैसे महिला उपयोगी नंबरों की जानकारी दी।ग्राम प्रधान विधा देवी ने सभी आई हुई महिलाओं का आभार प्रकट करते हुए,कहा कि नारी सशक्तिकरण तभी मजबूत होगा जब महिलाओं का आत्म सम्मान बना रहेगा। स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष वा आंगनवाड़ी की सभी कार्यकर्ता उर्मिला कुशवाहा आदि गांव की संभ्रांत की महिला मौजूद रहे
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*