December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध

बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध

बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध

राजकुमार इंटर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक मानवाधिकार पखवाड़े के तहत चल रहा अभियान समाप्त

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

बांदा*महिला संस्था वनांगना के द्वारा चलाए जा रहे तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान कार्यक्रम के तहत 16 दिवसीय अभियान का समापन हो गया। युवक-युवतियों ने वाहनों में स्टीकर लगाकर डिजिटल हिंसा पर लोगों व राहगीरों को जागरूक किया।
बुधवार को नरैनी स्थित राजकुमार इंटर कॉलेज में महिला हिंसा का फड़ दिखाकर महिलाओं के साथ हो रहीं डिजिटल हिंसा का विरोध किया गया। वनांगना डारेक्टर पुष्पा शर्मा ने कहा कि सभी को महिलाओं के साथ जेंडर आधारित हिंसा का विरोध करना चाहिए l
वारिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने डिजिटल हिंसा के नकारात्मक और सकारात्मक फायदे बताये। प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह के कर्यक्रम विद्यालय में करने के लिए आमंत्रित किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता शोभा देवी ने लिंग आधारित हिंसा की जानकारी दी। सभी ने सामूहिक रूप से बैनर पर हस्ताक्षर करते हुए विरोध जताया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 500 युवक युवातियाँ शामिल रहे। उन्होंने डिजिटल द्वारा होने वाली हिंसा के अनुभव साझा किए। समिति लीडर्स ने आटो, ई-रिक्शा में स्टीकर लगाए, जिससे महिलाएं उस वाहन में अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। नेतृत्व समूह अवधेश गुप्ता ने संस्था के उद्देश्य बताए।
फरहा खातून ने स्वागत और श्यामकली ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में शिक्षक राम बाबू पटेल, रवि कांत शर्मा, भवानीदीन कुशवाहा, राधा त्रिपाठी, श्रीनिवास गर्ग सहित मंजू सोनी, रानी देवी, राधेश्याम, फरजाना, माया दीपक, पंकज, कमलेश, सागर, लोकेश, मंजू, शिवदेवी, लक्ष्मी, बबली, मुनासरा, नेहा, विमला, आतिफा, आरती शामिल रहे।

Taza Khabar