चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से गाय लेकर वापस आ रही नाबालिक लड़की के साथ 4 लोगो ने किया छेड़छाड़ का प्रयास
चिल्ला।चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव कल शाम को एक नाबालिक लड़की अपने खेत से अपनी गाय लेकर आ रही थी तभी रास्ते में ही गांव का विनय प्रजापति पुत्र शिव नारायण प्रजापति तथा 3 अज्ञात लड़को ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया।लड़की के हल्ला मचाने पर आस पास के लोगो के आने पर भाग गए।लड़की ने घर आकर अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी।जानकारी मिलने पर लड़की ने परिजनों ने आज चिल्ला थाना में विनय प्रजापति एवं 3 अज्ञात लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।जिसमे चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या 83/21धारा 354 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*