January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 25दिसम्बर 25*रोटी बैंक की महिला टीम ने  मनाया क्रिसमस और अटल बिहारी जी की जयंती*

बाँदा 25दिसम्बर 25*रोटी बैंक की महिला टीम ने  मनाया क्रिसमस और अटल बिहारी जी की जयंती*

बाँदा 25दिसम्बर 25*रोटी बैंक की महिला टीम ने  मनाया क्रिसमस और अटल बिहारी जी की जयंती*

यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

 

बाँदा रोटी बैंक की महिला टीम के द्वारा क्रिसमस दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय नवजात शिशुओं सहित लगभग एक सैकड़ा मरीजों को फल,बिस्किट,कुरकुरे, टॉफी, गरम इनर, टोपे गुब्बारे आदि का वितरण जिला महिला अस्पताल बाँदा में किया गया।
आज दिनाँक 25/12/2025 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब और सह संरक्षक चंद्रमौली भारद्वाज जी के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की सचिव प्रमोद रेखा द्विवेदी के नेतृत्व में,रफ़त परवेज़, बबली सोनी, श्वेता अग्रवाल, जूली निगम, रोशनी शिवहरे जी के विशेष सहयोग से और रोटी बैंक की महिला टीम के सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0श्रीमती सुनीता सिंह जी के निर्देशन में जिला महिला अस्पताल स्टाफ़ के विशेष सहयोग से, महिला टीम के द्वारा हर माह की तरह इस बार क्रिसमस दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर महिला जिला चिकित्सालय बाँदा के मरीजों और तीमारदारों को फल,बिस्किट,कुरकुरे, टॉफी, गरम इनर टोपे, गुब्बारे आदि का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में अनम खान सेंटा क्लॉज़ के रूप में रहीं।इसके साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा और सोशल मीडिया प्रभारी रिचा रैकवार के द्वारा मरीजों को उनके मौलिक अधिकारों तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।उक्त फल,बिस्किट आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।उक्त फल वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों,सदस्यों,समाजसेवियों ने मरीज़ों और उनके तीमारदारों को सेवा प्रदान की।रिज़वान अली संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,महिला उपाध्यक्ष रीना कन्नौजिया, महिला महामंत्री रिया खान,कोषाध्यक्ष रेणुका गुप्ता,सदस्य राबिया खान,शहाना खान,फूलकली, रश्मि सिंह, फरज़ाना बेगम, शाहीना बानो, मोहम्मद यूनुस आदि।

Taza Khabar