बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा, गुलाब चंद्र कुशवाहा समाजसेवी का 106 वा आरती आयोजन मंगलवार 2 दिसंबर को, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा एवं, बांदा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला संरक्षकों की उपस्थित सहमति से अयोध्यावासी वैश्य श्री राम मंदिर बांदा में भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ दुर्गा आरती क्रम,, मां गुरुवर श्री की आरती में उपस्थित रहे सभी लोग, गुरुवर श्री के जयकारे पारुल देवी, एवं माता आदि शक्ति जगत जननी के जयकारे धर्मेंद्र सिंह के द्वारा संपन्न किए गए,
जिसकी दृढ़ इच्छा शक्ति मजबूत है उसके सामने चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति आ जाए वह विचलित नहीं होगा गुलाब/भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में 108 आरती क्रमो की श्रृंखला का 106वा आयोजन अयोध्यावासी मंदिर परिसर बांदा में संपन्न किया गया, समाज सेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा ने कहा कि जीवन में संयम का बहुत बड़ा महत्व है संयमी मनुष्य को ना तो शीत ऋतु की प्रखरता विचलित कर सकती है ना ही ग्रीष्म ऋतु की गर्मी इसी प्रकार जिसके अंदर संतोष है वह अभाव में भी विचलित नहीं होते तथा हर स्थिति में जीवन को सम बनाए रखते हैं कहा कि जिसकी दृढ़ इच्छा शक्ति मजबूत है उसके सामने चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति आ जाय विचलित नहीं होगा,
इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजकुमार गुप्ता राज ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष (पूर्व चेयर मैंन) राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि.के जिला संरक्षक ने कहा कि अपने विचारों को हमेशा सात्विक एवं संतुलित रखो, गलत रास्ते पर जा रहे विचारों को तुरंत रोको,समाजकार्य में सबके हित में कार्य करो इससे आप की सतोगुणी कोशिका सक्रिय होती चली जाएंगी,,
इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेठ भोलू ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि, युवा प्रकोष्ठ बांदा के जिला संरक्षक, आए हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा एवं टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह,एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ जन सेवा के कार्यों की सराहना की और कहा,की गुलाब चंद्र कुशवाहा द्वारा लिए गए संकल्प बहुत ही सराहनीय है,आने वाली युवा पीढ़ी आपके द्वारा किए जा रहे हैं सभी कार्य चाहे नशामुक्ति हो या पर्यावरण के क्षेत्र के कार्य आने वाले समाज के लिए एक उदाहरण और प्रेरणा बनेंगे,,,,
इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेविका विनोद जैन ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष (पूर्व चेयर मैंन) राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि.से जिला संरक्षक महिला विंग बांदा द्वारा आए हुए इस आरती क्रम पर सभी भक्तों का आभार किया बताया कि हम शक्तिपुत्र महाराज जी के चिंतन श्रवण करते है,,संगठन के इस कार्य से समाज में काफी प्रभाव पड़ता है, जब लोग नशा मुक्ति होकर पूजा पाठ करते है,,समाज में हर कार्य पूर्ण निष्ठा भाव से किया जाए तो समाज के प्रति अच्छा होगा,आज हम सबको समाज के अच्छे कार्यों में शामिल होकर कार्य करना चाहिए,
इसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन बांदा के जिला टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने आए हुए सभी संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों एवं मंदिर के पुजारी संचालक, एवं नए आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया
इस कार्यक्रम में शामिल ,समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा,,उमेश पांडे,धर्मेंद्र सिंह,,राकेश सोनी, पारुल देवी, एवं अमित सेठ,राजकुमार राज, संजय गुप्ता विनोद जैन ,शशिकांत प्रेमप्रकाश अवस्थी , जीवेश प्रकाश, बादल सिंह ,हनुमान सिंह, गिरिजा शंकर ,इत्यादि सभी पदाधिकारी अन्य समाजसेवी सभी लोग शामिल रहे

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद ।*
अयोध्या 2दिसम्बर 24*राष्ट्र प्रेम और आपसी सद्भावना से ओतप्रोत था डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
अयोध्या 2दिसम्बर 25*रुश्दी मियां के तूफ़ानी दौरों से रुदौली का सियासी पारा गर्म