बाँदा 12 अगस्त 2023* एक्सीडेंट के कारण जिला बाईपास पर लगा 2 घंटे जाम।
संवाददाता – बाँदा से मदन गुप्ता की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
बाँदा 12 अगस्त 2023* कल के हुए एक्सीडेंट में जिला बाईपास में लगा भीतर जाम लगभग 2 घंटे लग रहा जाम अधिकारी वचन प्रतिनिधियों के समझाने पर खुला जाम हम आपको बताते चले कल हुए एक्सीडेंट में एक की मौत हो जाने से पोस्टमार्टम होने के बाद पार्टी चिल्ला लेकर आए उसके बाद बाईपास में लगाकर लगा दिया जाम उनका कहना था अधिकारी जाकर मौके में बात करें जिसमें तहसीलदार पैलानी जनप्रतिनिधि जयराम सिंह ग्राम प्रधान रामकिशन निषाद चिल्ला चिल्ला थाना अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह के अथक प्रयासों पर लगभग 2 घंटे बाद खुला जाम
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम