बाँदा 1/12/25*जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
**बांदा से**जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान वर्ष 2025-26 की प्रगति समीक्षा करते हुए बैंकों में लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एचडीएफसी बैंक एवं पीएनबी बैंक के प्रतिनिधि की उपस्थिति ना होने पर नाराजगी व्यक्त की lउन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए इंडियन बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंकों में लंबित आवेदनों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इंडियन बैंक, एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने आगामी 15 दिनों में गांव में कैंप लगाकर केसीसी कार्ड बनाए जाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर एवं संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को दिये lआर्यावर्त बैंक एवं बैंक ऑफ़ बडौदा, सेंट्रल बैंक को निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत बैंकों को सीसीएल किए जाने के संबंध में आर्यावर्त बैंक, इंडियन बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। उन्होंने बैंकर्स को सीडी रेशियों बढ़ाए जाने के निर्देश दिएl
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, लीड बैंक जीएम ,डीआईसी सहित पीडी, डीआरडीए संबंधित बैंकों के बैंक प्रबंधक एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*