December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच3अक्टूबर24*चोरी की चार बाइकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

बहराइच3अक्टूबर24*चोरी की चार बाइकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

बहराइच3अक्टूबर24*चोरी की चार बाइकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक

नवाबगंज बहराइच।पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शीला यादव के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय से गठित टीम के द्वारा वाहन चेंकिग के दौरान एक अन्तर्जनपदीय वाहन चोर माधव राम पुत्र आज्ञाराम निवासी ग्राम सन मन गाँव थाना नवाबगंज जनपद बहराइच सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 145 बटे 2024 धारा 303(2) बी एन एस से समबन्धित मोटर साइकिल के अलावा इंडो नेपाल सीमा स्थिति अब्दुल्ला गंज वन्य क्षेत्र नीमनिहारा जंगल के पास झाड़ मे छिपायी गई तीन अदद अन्य मोटर साइकिल को भी पुलिस ने उसके पास से बरामद किया गया है । तथा अभियुक्त से पूछताछ दौरान उसने बताया कि मै अपने साथी अर्जुन पासी पुत्र दयाराम निवासी भगवानपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के साथ मिलकर अगल बगल के कस्बों से मोटर साइकिल चुराकर एक एक करके नेपाल ले जाकर बेच देते थे, उससे मिले पैसों को आपस मे बाट लेते थे।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 317(4) की बढोत्तरी करते हुए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायायल सी. जे. एम. कोर्ट बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.