बहराइच24फरवरी25*आगामी त्यौहारों को लेकर डीएम व एसपी ने किया भ्रमण।
ब्यूरो रिपोर्ट राम निवास चंचल युपी आज तक न्यूज़ बहराइच।
बहराइच। आगामी त्यौहारों को लेकर आसन्न महाशिवरात्रि एवं होलिका दहन व रमजान के पर्वों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने तहसील महसी क्षेत्र अन्तर्गत महराजगंज कस्बा व जैतापुर क्षेत्र का भ्रमण किया। भृमण कर वहाँ लोगों को त्योहारों के मद्देनजर शांतिपूर्ण वातावरण रखने का संदेश भी दिया।
बाइट,, मोनिका रानी जिलाधिकारी बहराइच,,
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*