September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच24फरवरी24*सरकार नियत ही नहीं थी नौकरी देने की: अखिलेश यादव

बहराइच24फरवरी24*सरकार नियत ही नहीं थी नौकरी देने की: अखिलेश यादव

बहराइच, उत्तर प्रदेश,,,

बहराइच24फरवरी24*सरकार नियत ही नहीं थी नौकरी देने की: अखिलेश यादव

 

बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक

*सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनके सपनों को तोड़ रही है

बहराइच। जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बहराइच पहुंचकर सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी बताया है। उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ लोगों के साथ सरकार ने धोखा किया है। यही ढाई करोड़ लोग भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकेंगे। यह वह सरकार है जो नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने का दावा करती थी। उन्होंने सवाल किया कि लेकिन आज कहां है नौकरी और रोजगार? केवल पुलिस भर्ती में ही नहीं आरओ और एआरओ को लेकर लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं छात्र और नौजवान। उनका यह भी आरोप है कि जितने पेपर लीक इस सरकार में हुए है। इतने पेपर किसी भी सरकार में लीक नहीं हुए होंगे ।जितने भारतीय जनता पार्टी के सरकार में लीक हुए हैं। सरकार जानबूझकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनके सपनों को तोड़ रही है । सरकार नौजवानों को न नौकरी देना चाहती है और न ही रोजगार देना चाहती है, सरकार केवल अपने मैनेजमेंट के लिए बजट लग रही है। देश का नौजवान नौकरी और रोजगार चाहता है क्योंकि वह देश को बनाना चाहता है। अगर वह सपना पूरा करना चाहता है तो उसे नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए। नौजवानों की एनर्जी वेस्ट हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत कभी नहीं रहेगी नौजवान अपना भविष्य बनाए। यह सरकार अग्नि वीर जैसी टम्प्रेरी नौकरियां दे रही है। श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद को राष्ट्रवादी और राष्ट्र प्रेमी बताती है, परंतु वह राष्ट्र प्रेमी कैसे जो नौजवानों पर और किसानों पर लाठी चलवा रहे हैं। किसानों पर आंसू गैस के गोली छुड़ाई जा रहे हैं। कई किसानों कईयो की जाने जा चुकी है। उससे पहले भी जब काले कानून के विरुद्ध आंदोलन में सैकड़ो किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब फिर जान जा रही है। इन्हें परवाह नहीं है ,इन्हें परवाह सिर्फ अपने वोट की है ,जो वोट के लिए भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह का झूठ बोल सकती है। राम मंदिर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भगवान प्रभुराम बुलाएंगे तब जाएंगे। वह इतने बड़े भक्त है कि वह अपने यहां मंदिर बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शालिग्राम को वह नेपाल से लेकर आए हैं । श्री यादव पूर्व सपा सांसद स्वर्गीय रूआब सईदा को श्रद्धांजलि देने पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के आवास पर आए थे। साथ ही उन्होंने सपा नेता पंडित भगत राम मिश्रा से मिलने उनके घर गए। कार्यक्रम में सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

विजुअल साथ में अटैच है,,,,,

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.