बहराइच24अप्रैल*आग की लपटों में स्वाहा हुए दर्जनों आशियाने,गृहस्थी हुई जलकर राख
नवाबगंज बहराइच विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलटेकरा गांव में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें कई दर्जन घर जलकर राख हो गए।घर में रखी गृहस्थी भी आग की भेंट चढ़ गई।बताया जा रहा हैं कि रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई।परिजनों ने जोर जोर से आवाज लगाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा और धूप के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।देखते ही देखते आग के आगोश ने कई घरों कोअपने जद में कर लिया।ग्रामीणों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जबतक आग पर काबू पाते कि उससे पहले तेज लपटों ने आशियाना सहित गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया।अग्नि पीड़ितों ने करीब कई लाख का नुकसान होने की बात कही है। पीड़ितों ने अग्निकांड की सूचना राजस्व विभाग को दी।मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नानपारा , तहसीलदार नानपारा एवं क्षेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार, राकेश कुमार वर्मा ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है। अग्नि पीड़ितों को कोटेदार के यहां से राशन की व्यवस्था कराई गई हैं। जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आजतक न्यूज़ बहराइच
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर देहात28सितम्बर25*धार्मिक आयोजन की गरिमा भंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती*