बहराइच23अगस्त2021*प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष के घर चोरी
ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाया
रक्षाबंधन पर गांव गया था परिवार
बहराइच। शहर के कोतवाली देहात अन्तर्गत शेखदहीर में चोरों को आतंक व्याप्त है। बीते एक माह में चोरो ने कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर न केवल पुलिस को खुली चुनौती दी है बल्कि पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े किए है। चोरों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक के घर ग्रिल काटकर लाखों के जेवरात, नगदी चोरी कर लिए। गौरतलब हो कि थाना हरदी अन्तर्गत रमपुरवा के मूल निवासी आनन्द कुमार पाठक शहर के शेखदहीर नई बस्ती में मकान बनाकर रह रहे है। रक्षाबंधन पर्व पर वह परिवार समेत गांव गए हुए थे। तभी चोरों ने घर खाली पाकर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे। चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े। गृहस्वामी सोमवार को जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीडि़त द्वारा कोतवाली देहात में घटना की तहरीर दे दी गई है। चोरों ने इससे पूर्व 100 मीटर दूरी पर एक अन्य घर में भी दो दिन पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा पास पड़ोंस के अन्य घरों में चोरी की घटनाएं चोरों ने अंजाम दी है। जिससे आम लोगों में दहशत व्याप्त है व पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 11 मई 25*थाना छाता पुलिस द्वारा वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-*
मथुरा 11 मई25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*
मथुरा 11 मई 25*तिरंगा रैली पर यातायात डायवर्जन प्लान*