May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच22फरवरी24*बहराइच डीएम ने नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण

बहराइच22फरवरी24*बहराइच डीएम ने नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण

उत्तर प्रदेश बहराइच

बहराइच22फरवरी24*बहराइच डीएम ने नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण

बहराइच से मीडिया प्रभारी रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक

परीक्षा के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

एंकर: बहराइच माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने को लेकर पहले दिन की प्रथम पॉली में संचालित हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा का जायज़ा लेने के के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्रों पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज व तारा गर्ल्स इण्टर कालेज बहराइच का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया साथ ही परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वीओ : निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें। डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि सीसीटीवी के सम्बन्ध में शासन व बोर्ड द्वारा जारी गाईड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में लगे हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे समयबद्व तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा परन्तु परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के बाद डीएम मोनिका रानी ने बोर्ड परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय कक्ष में स्थापित कन्ट्रोल का भी निरीक्षण किया। डीएम ने यहां पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी ढंग से परीक्षा केन्द्रों का पर्यवेक्षण करते रहें। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए।

बाइट: मोनिका रानी जिलाधिकारी बहराइच

About The Author

Taza Khabar