स्क्रिप्टः-यूपी बहराइच।
बहराइच22दिसम्बर*-डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक
जनपद को आवंटित हुआ 69 लाख 17 हज़ार 870 पौधरोपण का लक्ष्य
एंकरः- वित्तीय वर्ष 2022-23 अन्तर्गत वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण के लिए स्थल चयन करते हुए वर्षा ऋतु से पूर्व ही गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा तथा सिंचाई इत्यादि के सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर वन विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पौध रोपण के लिए कार्य योजना तैयार करते समय सम्बन्धित क्षेत्र की जलवायु, भूमि तथा स्थान इत्यादि के अनुसार पौधों का चयन किया जाय। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य के लिए स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों के चयन के समय ऐसे स्थानों को प्राथमिकता प्रदान करने का निर्देश दिया जहाॅ पर लगाये गये पौधे सुरक्षित भी रह सकें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को रोपित किये गये पौधों की जीयो टैगिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक ही नहीं बल्कि मज़बूरी है। क्यांेकि वृक्षविहीन धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व बच पाना न मुमकिन है। डाॅ. चन्द्र ने कहा कि विभिन्न प्रकार की पर्यावर्णीय समस्याओं से निजात पाने का सबसे सुगम और आसान रास्ता है कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जायें और जहाॅ तक संभव हो उनकी सुरक्षा भी की जाये। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण एक ग्लोबल समस्या बन चुकी है। प्राकृतिक वन सम्पदा और हरे भरे बाग-बगीचे ही इस समस्या से निजात दिला सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए समय से पौध की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए प्राइवेट पौधशालाओं का भी चिन्हाॅकन कर लिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग पौधरोपण के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार करें। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए जनपद के लिए 69 लाख 17 हज़ार 870 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि विभागों से कार्ययोजना प्राप्त होते ही पौधों की उपलब्धता इत्यादि के प्रबन्ध की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। डीएफओ बहराइच श्री सिंह ने विभागवार आवंटित लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग 2413404, पर्यावरण विभाग 268156, ग्राम्य विकास विभाग 2565360, आवास विकास 9100, औद्योगिक विकास विभाग 6580, नगर विकास 31220, लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग 14560-14560, रेशम 33470, कृषि विभाग 491300, पशुपालन 11200, सहकारिता विभाग 11760, उद्योग विभाग 9940, उर्जा विभाग 8960, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग को 5700-5700, प्रावधिक शिक्षा 8120, उच्च शिक्षा 31080, श्रम विभाग 2660, स्वास्थ्य विभाग 17080, परिवहन विभाग 2660, रेलवे विभाग 35700, रक्षा विभाग 8120, उद्यान विभाग 321800, गृह विभाग 8120, पंचायती राज व राजस्व 290780-290780 कुल 69 लाख 17 हज़ार 870 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी डाॅ. चन्द्रपाल, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, ए.आर.एम. मोहम्मद इरफान, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोटः-
कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच।
दिनांकः-22 दिसम्बर 2021
मो.9792114006, 9415593246
More Stories
मैहर27जनवरी25*कोतवाली थाना प्रभारी श्री अनिमेष द्विवेदी, सम्मानित किए गए।
सहारनपुर27जनवरी25*प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को किया सम्मानित*
दिल्ली26जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*