बहराइच20मार्च25*मोतीपुर तहसील उद्घाटन में मुख्यमंत्री ने बताया बहराइच का इतिहास ,
एंकर:- बहराइच के मोतीपुर तहसील के उद्घाटन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए बहराइच का इतिहास भी बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बहराइच को बालक ऋषि के नाम से लोग जानते थे लेकिन समय कालखंड ने बहराइच कर दिया बहराइच एक महान धरती है जहां पर सूर्य कुंड और महाराजा सुहेलदेव ने जन्म लिया/
वीओ///बहराइच पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेशी आक्रांताओं पर बोला हमला,,,,,,,
भारत में किसी भी आक्रांता का नही होना चाहिए महिमा मंडन ,,,,योगी,,,,,,
विदेशी आक्रांता को मौत के घाट उतारते हुए महाराजा सुहेलदेव ने अपना नाम रौशन किया,,,,,,,,,
संभल में नेजे मेले पर रोक लगने के बाद सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह विवादों के घेरे में,,,,,,,
संभल में मेल पर लगी रोग के बाद बहराइच में होने वाले मेले पर रोक लगाने की मांग उठी,,,,,,,,
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सियासी पारा गर्म होने के आसार,,,,,,,,
वीओ (2) वीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा सैयद सालार मसूद ही नही किसी भी आक्रांत का नही होना चाहिए महिमा मंडन।
हमारा देश वीर सपूतो से पहचाना जाता है देश के लुटेरों से नही ।
,,
स्टेट बाइट मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*