बहराइच19जनवरी*ईवीएम का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न
चित्र संख्या 01 से 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 20 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में (ई.वी.एम) इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वीवी पैट का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार प्रथम रेण्डमाइज़ेशन का कार्य किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महेन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस. व न्यायिक सुभाष सिंह धामी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, एन.आई.सी. तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी, भाजपा से रणविजय सिंह व श्रवण शुक्ला, सपा से ज़फरउल्लाह खॉ बन्टी, बी.एस.पी. से अजय गौतम व अशर्फी लाल गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी से सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, आर.एल.डी. से सईइ अहमद व कांग्रेस से नदीम अहमद मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रयास करें अधिकारी: डीएम
चित्र संख्या 05 से 08 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 20 जनवरी। जनपद में टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के उद्देश्य से टीकाकरण से वंचित लोगों तथा द्वितीय डोज़ से छूटे हुए लोगों तथा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लक्षित 02 लाख 44 हज़ार 615 किशोर व किशोरियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार कर द्वितीय डोज़ से वंचित तथा छूटे हुए लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार कर टीकाकरण कार्य का सत्यापन करें तथा द्वितीय डोज़ से वंचित व छूटे हुए लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें। इसी प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देश दिया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लक्षित 02 लाख 44 हज़ार 615 किशोर व किशोरियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए परिषदीय विद्यालयों से 14 वर्ष की आयु के उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर लक्षित किशोर-किशोरियों के टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें ताकि शीघ्र से शीघ्र सभी किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कराया जा सके। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य से कम टीकाकरण प्रतिशत वाले ब्लाकों में विशेष प्रयास कर टीकाकरण की प्रगति में सुधार लायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, जिलापूर्ति अधिकारी अननन्त प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम व एसएसपी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया निरीक्षण
चित्र संख्या 09 से 12 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 20 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ बुधवार को देर रात शाम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ यहॉ से संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। कोविड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी समितियों से वार्ता कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने की कार्यवाही, टीकाकरण टीमों की गन्तव्य की ओर समय से रवानगी इत्यादि कार्य का जायज़ा लेते हुए पाया कि सेन्टर पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भली प्रकार से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। कोविड कमाण्ड सेन्टर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद में 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (टी.ई.टी.) परीक्षा को कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मौजूद अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ. योगिता जैन, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम ने तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा का किया निरीक्षण
टीकाकरण कार्य का लिया जायज़ा
चित्र संख्या 13 से 16 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 20 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा का निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण सत्र का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी बीडीओ, सीडीपीओ व एमओआईसी को निर्देश दिया कि टीकाकरण की प्रगति बढ़ायी जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि वंचित एवं द्वितीय टीकाकरण से छूटे हुए लोगों तथा विशेषकर 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक बुज़ुर्गों व फ्रन्टलाईन वकर्स को बूस्टर डोज़ की खुराक दी जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया प्रथम डोज़ लेने वाले लोगों से मोबाइल पर सम्पर्क कर उन्हें टीके की दूसरी डोज़ भी दी जाय। डीएम ने एमओआईसी डॉ. चन्द्रभान को यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील नानपारा का निरीक्षण कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देा दिये।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
गुण्डा एक्ट के तहत 09 अपराधियों को ज़िला मजिस्ट्रेट ने किया जिला बदर
05 व्यक्तियों को 06 माह तक थानो पर उपस्थिति दर्ज कराने हेतु किया गया पाबन्द
बहराइच 20 जनवरी। जनपद में आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने तथा विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा 09 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा 05 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना कोतवाली नानपारा अन्तर्गत ग्राम बधौली नि. ज़ाहिद, ज़ाकिर व साबिर पुत्रगण साबिर, थाना हरदी के ग्राम सिंगिया नसीरपुर नि. मोबीन पुत्र रमज़ान व मजलूम हुसैन पुत्र हमीद, थाना दरगाह शरीफ के मो. मंसूरगंज नि. ननके पुत्र खादिम, थाना फखरपुर के ग्राम खल्तापुर दा. खालिदपुर नि. कृपाल पुत्र नन्दलाल, ग्राम इन्दूर नि. रामचन्दर उर्फ लूले यादव पुत्र जोगी यादव व पेशकार पुत्र बाबूराम यादव को 06 माह के जिला बदर किया गया है।
इसके अलावा थाना रूपईडीहा अन्तर्गत ग्राम गुलमागांव दा. बसन्तपुर ऊदल नि. धर्मवीर पुत्र रमाशंकर वर्मा व ग्राम अधीनगांव दा. बसन्तपुर ऊदल नि. सुभान अली उर्फ तिवारी पुत्र फत्ते अली, थाना रिसिया के कटिलिया भूप सिंह नि. बब्बन पुत्र मोल्हे व थाना मोतीपुर के ग्राम मटेहीकलां नि. बाबू उर्फ सगीर व इद्रीश पुत्रगण बशीर को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को माह में 02 बार उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
स्वीप के लिए सीडीओ तथा कम्युनिकेशन प्लान के लिए सीआरओ होंगे प्रभारी अधिकारी
बहराइच 20 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। कम्यूनिकेशन प्लान एवं निर्वाचन प्लान के लिए सी.आर.ओ. व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह को प्रभारी तथा अपर सांख्यकीय अधि. सुनील सिंह, वरि. मत्स्य निरीक्षक गणेश प्रसाद, समन्वयक भवन निर्माण बेसिक शिक्षा राकेश सिह को सहा.प्र.अधि., स्वीप गतिविधियों के लिए सी.डी.ओ. व डी.आई.ओ.एस. को प्रभारी तथा बी.एस.ए, डी.पी.ओ., राहत जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु शुक्ला व ए.आर.पी. जि.परि.कार्या. समग्र शिक्षा शिक्षा मनोज कुमार को सहा.प्र.अधि. की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार क्रिटीकल/वल्नरेबुल पोलिंग सटेशन हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ई.आर.ओ. एवं इ.ई.आर.ओ. को सहा.प्र.अधि., दिव्यांग कल्याण प्रकोष्ठ के लिए ज़िला दिव्यांगजन स्शक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम को प्रभारी तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सहा.प्र.अधि. नामित किया गया है। शिकायत सेल व कन्ट्रोल रूम/निर्वाचन व्यय नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के लिए सी.आर.ओ. व डी.पी.आर.ओ. उमाकान्त पाण्डेय को प्रभारी तथा डी.पी.एम. सुनील कुमार चौरसिया, अपर डी.पी.आर.ओ. रामशंकर वर्मा, अपर सांख्यकीय अधि. कामता प्रसाद तथा समस्त तहसीलों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर (काल सेन्टर) सी-विजिल के लिए सी.आर.ओ. व सहा.नि. मत्स्य डा. जितेन्द्र कुमार को प्रभारी तथा समस्त ई.आर.ओ./सहा. रिटर्निंग आफिसर, समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइज़र जगदीश व गुरसरन को सहा.प्र.अधि., साफ-सफाई व्यवस्था के डी.पी.आर.ओ. व अधि.अधि. न.पा.परिषद बहराइच को प्रभारी व सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक विकास अधिकारी पंचायत व जनपद की अन्य न.पा. परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सहा.प्र.अधि., कोविड प्रबन्धन के लिए सी.आर.ओ. व सीएमओ को प्रभारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जयन्त कुमार, डी.पी.आर.ओ. तथा जनपद की न.पा. परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सहा.प्र.अधि., को सहा.प्र.अधि. तथा सोशल मीडिया के लिए डीआईओ एनआईसी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार प्रथम को प्र.अधि. तथा अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी को सहा.प्र.अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,