बहराइच18अप्रैल*डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण*
बहराइच 18 अप्रैल जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लिया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाये जाने पर जेल प्रशासन की सराहना की गई। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान प्रभारी कारागार अधीक्षक आनन्द शुक्ला, डिप्टी जेलर डी.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।,,,,,
*नसीम खान,,,,,*

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*अफजाल की हत्या एक साजिश, 25 लाख मुआवजा की मांग : पूर्व विधायक आलम
पूर्णिमा बिहार 14 जनवरी 26* किलकारी, पूर्णिया में धूमधाम से मनाया गया पतंग उत्सव। …
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * देश राज्यों की बड़ी खबरें। …