बहराइच16अप्रैल*अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया थाना निरीक्षण का निरीक्षण
नवाबगंज बहराइच । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा थाना नवाबगंज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी। महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाने द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्यवाही की जांच की गयी तो पाया गया कि म0 हेल्पडेस्ककर्मी द्वारा अच्छा वर्ताव एवं कार्य किया गया है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी के कार्य की सराहना की गयी एवं तद्नुसार इन्ट्री का निर्देश दिया गया।बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया।मालखाने में रखे सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके ।।निरीक्षण के दौरान अपराधियों के विरुध्द नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। समस्त ग्राम प्रहरीयों को बैग दिया गया ,बैग पाकर चौकीदार बहुत प्रसन्न हुए । और थाने में एक बड़ा फ्रीजर थाने के भेस में लगाया गया, अब हरी सब्जियां खाएं में संपूर्ण प्रोटीन का फायदा मिलेगा। एवं थाने पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आजतक न्यूज बहराइच
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें