बहराइच15अक्टूबर23*जिले में मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत सदर विधायक व डीएम ने रैली को दिखायी हरी झण्डी।
बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
बहराइच । विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर महिला सशक्तिकरण जनजागरुकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया व कैसरगंज के कमलेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस लाईन से जेल रोड होते हुए पानी टंकी चौराहा, केडीसी, रोडवेज, पीपल तिराहा, छावनी चौराहा, डिगिहा, श्री गुरूनानक होते हुए कोतवाली देहात के बीच चार पहिया और दो पहिया वाहनों से महिला सशक्तिकरण जनजागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें 112, पी.आर.वी. वाहन तथा एम्बुलेंस भी सम्मिलित रहीं। रैली में शामिल वाहन पर मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित गीत/जिंगल के प्रसारण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर्स/बैनर व मिशन शक्ति का प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित किये गये थे।
उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के शुभारम्भ अवसर पर राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 5 कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से महिला सशक्तिकरण जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मिशन शक्ति अभियान के शुभारम्भ अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का नवनिर्मित पुलिस लाइन आडीटोरियम में सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक सदर, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट राम निवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश
वाराणसी10अगस्त25*यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, ड्रोन से किया सर्वे; पुलिस लाइन चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण*