बहराइच13मई*04 अदद बांस की लाठी सहित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रामगाँव बहराइच । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में वाछित वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अरूण कुमार त्रिगुनायक के कुशल नेतृत्व में गठित थाना रामगाव पुलिस टीम उ ० नि ० महेन्द्र कुमार मय हमराह उ ० नि ० रनवीर सिंह , उ ० नि ० बिहारी सिंह यादव व हे का ० धर्मेन्द्र राव का संजय यादव , का ० राम सेवक सोनकर , का ० राहुल श्रीवास्तव द्वारा अभियुक्तगण 1. रफीक पुत्र भंगल उम्र 35 वर्ष 2. नफीस पुत्र भंगल उम्र 20 वर्ष 3 मंगल पुत्र छोटू उम्र 58 वर्ष निवासीगण नौव्वन टेपरी दा ० खसहा मोहम्मदपुर थाना रामगाव जनपद बहराइच 4. मनकुट उर्फ मो 0 अहमद पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 28 वर्ष निवासी जोतपुर थाना हरदी बहराइच जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु ० अ ० अ ० सं ० 163/022 धारा 323/504/506/304 भादवि ० थाना रामगाँव जनपद बहराइच पंजीकृत है । मुखबिर खास की सूचना पाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को उमरपुर पुल के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*