July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच,13मई*बीआरसी तेजवापुर का घेराव कर शिक्षा मित्र ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

बहराइच,13मई*बीआरसी तेजवापुर का घेराव कर शिक्षा मित्र ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

बहराइच,13मई*बीआरसी तेजवापुर का घेराव कर शिक्षा मित्र ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

तेजवापुर बहराइच। शिक्षा मित्रों के मानदेय बिल बीआरसी भवन पर तेजवापुर से जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजा जाता है तब उपस्थित अप्राप्त लिखकर बीईओ तेजवपुर कार्यालय से जिले पर भेजी जाती है इस कारण चार शिक्षा मित्रों का मानदेय फरवरी का रुक गया था इससे नाराज शिक्षा मित्रों ने शुक्रवार को बीआरसी व बीईओ कार्यलय का घेराव कर बीईओ को ज्ञापन सौपा उक्त बातें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने धरने को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि बीआरसी पर तैनात शिवम् मिश्रा जब बिल भेजता है तब शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अप्राप्त लिखकर भेजता है जिस कारण चार शिक्षा मित्रों का मानदेय फरवरी का रूक गया था शिक्षा मित्रों ने जिला अध्यक्ष से शिकायत की जिलाध्यक्ष ने बीएसए से मुलाकात कर मार्च के मानदेय के साथ फरवरी का मानदेय दिलाया इसी प्रकार बीआरसी पर तैनात कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष दुर्गेश की मार्च महीने की उपस्थिति अप्राप्त लिखकर भेजा ब्लाक से तब बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर मानदेय बिल में जुडाया जिला अध्यक्ष ने फिर जिलाध्यक्ष की अप्रैल माह की उपस्थिति अप्राप्त लिखकर जिले पर भेज दी बीएसए आफिस से फोन कर एक कर्मचारी ने मुझे बताया और कहा कि आपका मानदेय हम लगा दिये है शिवम् को समझा देना कि क्यों बार बार उपस्थित अप्राप्त भेज रहा है बीईओ तजवापुर ने एक आदेश कि कापी वार्ता होने से पहले धरना स्थल पर भेजी कि अब शिक्षा मित्रों अनुदेशक की उपस्थिति शिवम् कि जगह श्याम सुंदर शिक्षा मित्र सम्बन्धित काम देखेंगे जिला अध्यक्ष को बीईओ अनुराग मिश्र ने एलआईयू के माध्यम से ज्ञापन लेने के लिए बुलाया लेकिन जिलाध्यक्ष ने मना कर दिया और 12:30 पर ज्ञापन देने की बात कही जूनियर के सामने शिक्षा मित्र बैठै रहे बीईओ अपने आफिस से निकलकर आये और एक आदेश की कापी पकड़ाते हुए कहा कि शिवम् अब शिक्षा मित्र के सम्बन्ध में कोई काम नहीं करेंगे मैंने दूसरे को लगा दिया है वहीं आप सब की उपस्तिथि जमा करेंगे और बिल बनायेंगे एवम समस्त कार्य शिक्षा मित्रों का करेंगे अगर किसी का मानदेय रुका तब आप सब हमसे शिकायत करें हम निस्तारण करेगे शिक्षा मित्र बहुत नाराज़ थे गरम नरम बातें हुई और जिला अध्यक्ष ने बताया कि धरना तीन घंटे चला शान्ति पूर्वक शिक्षा मित्रों ने बीईओ को ज्ञापन सौपा और मौके पर ही बीईओ ने समास्याओं का समाधान कर दिया फिर शिक्षा मित्र को अपनी आफिस में ले गए वार्ता किया वहीं से धरना समाप्त हो गया।इस दौरान पुलिस प्रशासन भारी संख्या में मौजूद रहे धरने में अनिल वर्मा नौशाद हुसैन बिनोद यादव अमरेन्द्र चौधरी जितेंद्र मौर्या राम गोपाल राव रिजवाना बिधावती मौर्य मोहम्मद आरिफ बीर भास्कर बुद्धिराम राजित राम राजेन्द्र लालजी सोनी सहित दर्जनों शिक्षामित्र मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.