बहराइच13अगस्त2021*पत्रकारों के हक़ और हुकूक की आवाज़ बनेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन…अजय शर्मा
बहराइच-उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दशकों से पत्रकार एकता और पत्रकार हितों के लिये संघर्षरत है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निरंतर पत्रकारिता के हर मानदण्डों और परिस्थितियों में पत्रकारों के लिये नये नये प्रयास शिखर से लेकर ग्राउंग स्तर तक और सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज़ बुलंद करता रहा है,इसी कड़ी में भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद बहराइच एवं देवीपाटन मंडल में भी पत्रकारों के हक़ और हुकूक की आवाजें बुलंद करते हुये देवीपाटन मंडल के विभिन्न जिलों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में नई ऊर्जा के साथ कुछ ऊर्जावान युवा पत्रकारों को एसोसिएशन में जोड़ने का क्रम शुरू किया गया है। अभी हाल ही में बलरामपुर श्रावस्ती व बहराइच में मजबूत इरादों से लबरेज युवा पत्रकारों को संगठन से जोड़कर एसोसिएशन को मजबूती प्रदान की गई है, जल्द ही मण्डल के गोंडा जिले में भी जुझारू पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़कर टीमों में नई ऊर्जा का संचार किया जाएगा। हाल ही में देवीपाटन मंडल के चर्चित युवा पत्रकार कई न्यूज़ चैनलों व हिंदी एवं अंग्रेजी अखबारों में सेवाएं दे चुके कई वर्षों के पत्रकारिता के अनुभवों से लबरेज तेज पत्रकार अजय शर्मा निवासी बहराइच शहर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में देवीपाटन मंडल का मण्डल संयोजक नियुक्त किया गया है साथ ही बहराइच ज़िले के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार कुँवर दिवाकर सिंह को एसोसिएशन में देवीपाटन मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया है वही बॉर्डर के ज़िले में कलम के जादूगर व टीवी चैनल में बड़ी खबरों के खिलाड़ी पत्रिका डॉट कॉम के सीनियर रिपोर्टर राजीव शर्मा को बहराइच ज़िले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नामित किया गया है, साथ ही बहराइच ज़िले व अन्य जिलों से जल्द ही अन्य कई तेज व अनुभवी पत्रकार एसोसिएशन से जुड़कर विभिन्न पदों पर अपनी पत्रकार एकता के साथ पत्रकारिता के मानदण्डों पर पत्रकारों के हक़ और हुकूक की आवाज बनेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हक़ में अपनी आवाज़ बुलंद करेगा व हर संघर्ष के लिये हमेशा तैयार रहेगा। मण्डल संयोजक देवीपाटन वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में कई वरिष्ठ व कनिष्ठ सभी पत्रकार भाई इस मजबूत एसोसिएशन के स्तम्भ बनेंगे और पत्रकार हितों में कदमताल करेंगे,एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष बहराइच एसपी मिश्रा ने भी पत्रकारों को निरंतर इस संगठन से जोड़ने के क्रम में संकल्पित है और कहते हैं कि मण्डल संयोजक अजय शर्मा व मण्डल उपाध्यक्ष कुँवर दिवाकर सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा के इस एसोसिएशन में जुड़ने से हमारे सैकड़ों पत्रकार साथियों को अति प्रशन्नता हुई है इससे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंसूबों को और उड़ान मिलेगी।
More Stories
नई दिल्ली11मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें…
जम्मू कश्मीर11मई2025*जम्मू कश्मीर में एक एडवाइजरी जारी की गई है कि सीमावर्ती इलाकों के लोग अभी घर वापसी न करें
मथुरा 11 मई 25*थाना महावन पुलिस द्वारा वांछित गैंगस्टर सोनू उर्फ लुक्का को गिया गया गिरफ्तार*