स्क्रिप्ट – बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच12अक्टूबर*-हरियाणा की समाज सेवी पूनम पंडित से बहराइच पुलिस की हुई नोक झोंक
एंकर – लखीमपुर हिंसा में बहराइच के दो मृतक किसान गुरविंदर सिंह और दलजीत सिंह के घर हर दिन किसी न किसी नेता या समाजसेवी का आना लगातार जारी है / रविवार को मृतक किसान गुरुविंदर सिंह के घर पहुंची हरियाणा की पूनम पंडित की वहाँ मौजूद पुलिस वालों से हुई हल्की नोक झोंक / इस दौरान एक पुलिस वाला पूनम पंडित के हाथ जोड़ता नजर आया / बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरनिया पहुंची पूनम पंडित मृतक गुरविंदर सिंह के घर. पूनम पंडित ने कहा की मंत्री को बर्खास्त किया जाये मंत्री रहते हुए भला इंसाफ कैसे मिलेगा / यहां मृतक के परिजनों से मुलाकात के बात पत्रकारों से बात करते हुए पूनम पंडित ने कहा के जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हम लोग उनके साथ हैं।
बाइट – पूनम पंडित – समाज सेवी महिला।
ब्यूरो रामनिवास चंचल की रिपोर्ट.
युपी आजतक न्यूज बहराइच।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया
लखनऊ22दिसम्बर24*-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है.-अखिलेश यादव