स्क्रिप्ट बहराइच उत्तर प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट. रामनिवास चंचल
बहराइच11सितम्बर* दो बच्चों की गला काटकर की गयी निर्मम हत्या
एंकर :- बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर ग्राम पंचायत में गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे शनिवार के सुबह धान के खेत से एक लड़के व एक लड़की का शव बरामद हुआ। लड़के की उम्र करीब आठ वर्ष एवं लड़की की उम्र 10 वर्ष है। दोनों सिर्फ लोवर पहने है। दोनों बच्चों की हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की है। इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पशुओं के लिए घास काटने गए किसानों ने धान के खेत में दोनों बच्चों का शव देखा। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना एसओ फखरपुर राजेश कुमार को दी। दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है। हत्या शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। मौके से मास्क भी मिले हैं। एसओ ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू की है।
बाइट -: कुंवर ज्ञानंजय सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक )
More Stories
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
मुम्बई30अगस्त25*विश्व मानवाधिकार संगठन जागरूकता/शामिल होना।