January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच09अप्रैल*एएसपी ग्रामीण ने कोतवाली मुर्तिहा का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

बहराइच09अप्रैल*एएसपी ग्रामीण ने कोतवाली मुर्तिहा का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

बहराइच09अप्रैल*एएसपी ग्रामीण ने कोतवाली मुर्तिहा का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा शनिवार को थाना कोतवाली मुर्तिहा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। .निरीक्षण के दौरान थाना कोतवाली कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी। महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाना कोतवाली द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्यवाही की जांच की गयी तो पाया गया कि म. हेल्पडेस्ककर्मी द्वारा अच्छा वर्ताव एवं कार्य किया गया है जिसमें महिला पुलिसकर्मी के कार्य की सराहना की गयी। रजिस्टर न. 08 की इन्ट्री चेक की गयी तथा तद्नुसार इन्ट्री के निर्देश दिये गये। बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिसकर्मियों की समीक्षा की गयी। समय से बीट सूचना अंकित कराने के लिए निर्देशित किया गया। प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक मुर्तिहा गड़कनाथ को करने के लिए निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एंव लावारिश वाहन, माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया के प्रस्ताव को प्रस्तुत कर निस्तारण के निर्देश दिये। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम प्रहरीयों एवं थाने पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।