November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच06अप्रैल*सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर हुआ खुलासा ,

बहराइच06अप्रैल*सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर हुआ खुलासा ,

बहराइच06अप्रैल*सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर हुआ खुलासा ,

* अज्ञात शव की हुई शिनाख्त एवं दो हत्यारे गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाक एवं मोटरसाइकिल बरामद

*घटना का अनावरण करने वाली टीम 25000 रुपये के इनाम से पुरष्कृत

रुपईडीहा बहराइच । जनपद बहराइच के थाना रुपैडीहा के क्षेत्र में तीरथराम पुत्र बृजलाल निवासी जियागांव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच द्वारा थाना रुपईडीहा पर सूचना दिया गया कि सरयू मुख्य नहर के किनारे बडकऊ पुत्र हनीफ के अरहर के खेत में एक अज्ञात महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ है । इस सूचना पर महिला के शव का पंचायतनामा करबा कर पोस्टमार्टम करवाया गया तो पोस्टमार्टम में महिला की मृत्यु गला काटकर हत्या करना पाया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा एस . ओ.जी , सहित 04 पुलिस टीमों को बरामद अज्ञात महिला के शव के पहचान एवं निर्मम हत्या कांड के अनवारण हेतु निर्देश दिए गए । जिसके अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नानपारा डा . जग बहादुर यादव के नेतृत्व में गठित एस . ओ . जी . एवं पुलिस टीम के प्रयास से मृतक महिला की पहचान परिजनों द्वारा कलावती पत्नी राम प्रसाद निवासिनी मिश्रीलालपुरवा दाखिला कठौतिया थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच के रूप में की गई । इस सम्बन्ध में मृतका के पुत्र विनोद द्वारा थाना रुपईडीहा में मु.अ.स. 100/2022 धारा 302 , 201 एवं 34 भा.द.वि. विरुद्ध रामकुमार पुत्र रामप्रताप निवासी भरहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच एवं विनोद कुमार पुत्र सीताराम निवासी काजीपुरवा मौजा प्रतापपुर थाना फरधान जनपद खीरी के पंजीकृत कराया गया तथा वादी विनोद द्वारा बताया गया कि मां कलावती के साथ मेरा छोटा भाई राजकुमार उम्र करीब 11 वर्ष भी गया था उसका भी कुछ अता – पता नहीं मिल पा रहा है । क्षेत्राधिकारी डॉ . जगबहादुर यादव के नेतृत्व में एस.ओ. जी एवं पुलिस टीम के सहयोग से परिजनों द्वारा महिला के साथ गायब 11 वर्षीय पुत्र राजकुमार का शव भी दिनांक 04.04.2022 को ग्राम अंटहवा के जंगल से बरामद हुआ । जिसका पोस्टमार्टम कराने पर मृत्यु का कारण गला घोटना पाया गया । मुखबिर की सूचना पर एस.ओ. जी टीम के सहयोग से थाना रुपईडीहा पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त रामकुमार उर्फ नकवा उपरोक्त को खानपुर नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त रामकुमार द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसके निशानदेही पर आला कत्ल चाकू नहर पटरी के झाड़ी से बरामद कर लिया गया । अभियुक्त विनोद उपरोक्त को भी घटना में प्रयुक्त स्पलेंडर मोटरसाइकिल यू.पी .31 आर 9819 के साथ खान नगर साइफन के पास गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त विनोद की निशानदेही पर मृतका कलावती देवी का चप्पल भी सरयू नहर के किनारे खन्दा से बरामद किया गया है । घटना का संक्षिप्त विवरण रामकुमार पुत्र रामप्रताप निवासी भरहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच अपने फूफा बजरंगी निवासी कठौतिया थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच के यहां अक्सर आना – जाना लगा रहता था । वहीं पर उसकी मुलाकात बजरंगी की पड़ोसी कलावती देवी पत्नी राम प्रसाद निषाद पाम मिश्रीलाल पुरवा में मौजा कठौतिया थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच से हुई । जिनके बीच प्रेम संबंध बन गया । यह अवैध संबंध काफी वर्षों से चला आ रहा था । कलावती देवी शादीशुदा होते हुए भी लगातार रामकुमार पर शादी करने का दबाव बना रही थी । कलावती की उम्र रामकुमार से ज्यादा होने के कारण रामकुमार शादी नहीं करना चाहता था । इसी कारण रामकुमार आजिज आकर अपने दोस्त विनोद कुमार पुत्र सीताराम ग्राम काजी में : पुरवा दा ० प्रतापपुर थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी को बुला कर कलावती देवी को अपने रास्ते से हटाने की राय बनाकर रामकुमार ने दिनाक 23.03.2022 को फोन द्वारा कलावती देवी को मिहींपुरवा बाजार में बुलाया । कलावती अपने लड़के राजकुमार उम्र 11 वर्ष के साथ मिहींपुरवा बाजार में रामकुमार एवं विनोद मिले । योजना के मुताबिक कलावती देवी एवं पुत्र राजकुमार को दोनों साथ लेकर मुख्य सरयू नहर ग्राम अटहवा पहुंचे । सुनसान जगह देखकर कलावती देवी के पुत्र राजकुमार उम्र 11 वर्ष को कुछ दूरी पर बैठा कर समोसा खाने को देकर कलावती देवी को विश्वास में लेकर नहर के पटरी से नीचे उतर कर अरहर के खेत मे ले गये । अरहर के खेत में रामकुमार एवं विनोद दोनों ने मिलकर कलावती देवी का चाकू ( छुरा ) से गला काट कर हत्या कर दिया । कलावती के हत्या का भेद न खुले इस लिये रामकुमार कलावती देवी के पुत्र राजकुमार उम्र 11 वर्ष को अपने साथ लेकर अंटहवा जंगल में ले गया और वहीं पर उसका गला दबा कर हत्या कर दिया और शव को जंगल में छोड़ दिया कि कोई जंगली जानवर खा जायेंगे तो पता नहीं चलेगा । उसके बाद रामकुमार मुम्बई चला गया । विनोद की बहन की शादी रामकुमार के ही गांव भरहा में हुई है , वहीं से दोनों में जान पहचान और दोस्ती हो गई थी । दोस्ती के कारण ही विनोद ने इस हत्या काण्ड में रामकुमार का साथ दिया । घटना का अनावरण करने वाली टीम को प्रदत्त पुरस्कार 1. घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरष्कृत करने कि घोषणा कि गई है ।

ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल,युपी आजतक न्यूज़ बहराइच,,