बहराइच05सितम्बर24*बेटी के अंग काटे- फिर सड़क पर लगाया अंगों का ढेर, पिता बना हैवान!!
बहराइच*उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक बाप ने इज्जत’ की खातिर राक्षसों से भी बुरा काम कियाल है। आरोपी पिता ने अपनी ही बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज से नाराज होकर गंडासे से वार कर 17 साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी और उसके शरीर के सारे अंग काट दिए।
हत्या करने के बाद आरोपी पिता बेटी के शव को बीच सड़क पर लेकर उसी के समीप बैठा रहा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
प्रेम प्रसंग से था नाराज पिता
जानकारी के अनुसार आरोपी पिता की पहचान नईम खान के रूप में हुई है। इस घटना के बाद आस-पास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया है। मामाल उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित वारदात मोतीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही गांव की है। जानकारी के अनुसार शख्स ने सोमवार के दिन अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। इससे पहले भी वह अपनी 17 वर्षीय बेटी खुशबू को इस बारे में कई बार समझा चुका है। जब पिता ने दोनों को साथ देखा तो नईम खान को देखकर प्रेमी युवक भाग गया। बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक मंगता जाति का था परंतु इसके बाद गुस्साए नईम खान ने अपनी बेटी पर गंडासे से हमला कर दिया। उसने अपनी बेटी पर गंडासे से कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इज्जत की खातिर किया ये अपराध
जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने अपनी बेटी के शरीर से सिर, हाथ, पैर सब काटकर अलग कर दिए। इसके बाद वह अपनी बेटी के शरीर के पास ही बैठा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ हीरा लाल कनौजिया, थानाध्यक्ष राकेश पांडेय अपने साथ पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और क्षत विक्षत शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नईम खान की 17 वर्षीय बेटी का प्रेम प्रसंग यहां रहने वाले युवक से चल रहा था। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी पिता ने कहा कि उसकी चार बेटियां है। बड़ी बेटी की इस हरकत की वजह से उसकी छोटी बेटियों पर इसका असर पड़ रहा था। गांव में भी उसकी काफी बदनामी हो रही थी, इसी कारण से उसे यह कदम उठाना पड़ा। उसने बताया कि पहले भी बेटी दो बार भाग चुकी है जिसके कारण प्रेमी युवक के खिलाफ आरोपी पिता ने अलग-अलग थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।