ब्रेकिंग न्यूज बहराइच
बहराइच05नवम्बर* बिकास खंन्ड तेजवापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटभया के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव को दिया नया तोफा,,,,,
गांव व गलियों में लगे बिजली के खम्भों मे लगवाया बिजली के बल्फ,, जिसकी रोशनी से समूचे गांव व गलियों में रोशनी से समूचा गांव हुआ रोशन,,,,,
ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव में जितना भी बिकास होने लायक होगा उसे हम करेंगे,,,,,
प्रधान ने यह भी बताया कि गांव की जनता ने हमको कुछ विश्वास करते हुए ही हमको गांव का प्रधान बनाया है जो हम हर समय जनता के फायदे के लिए ही काम करता रहूँगा,,,,,
दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान ने अपने. गांव के लोगों को मिष्ठान खिला कर मुह मीठा कराया,,,,
27 बर्षों से.पिछड़ा पन झेल रहा बेहटभया अब ग्रामीणों को नये प्रधान द्वारा अच्छा कार्य देखने का शौभाग्य मिला है गांव की जनता ही अपने जबान. से बोल रही हैं यह हम नहीं गांव के छोटे. बडे.बूढे. औरतें बच्चे कह रहे है,,,,
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की