बहराइच05जून*40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ दो महिला अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
थाना- कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
मु0अ0सं0 – 284/2022
धारा – 60,60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि
विवरण- पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा
अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित
अभियुक्तों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच व क्षेत्राधिकारी नानपारा बहराइच के निर्देशन एवं प्रभारी
निरीक्षक नानपारा व उनके कुशल नेतृत्व मे टीम गठित कर
ग्राम कोयलहवा से दबिश देकर 40 लीटर
अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपरण तथा 275 लीटर लहन
बरामद किया गया तथा साथ में दो महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर
माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्ताओं का नाम व पता—
1. मगरू पुत्री राज खेलावन उम्र करीब 22 वर्ष
2. शिवानी पुत्री ओमकार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी खटिकन पुरवा दा0कोयलहवा थाना नानपारा जिला बहराइच
बरामदगी का विवरण—
1. 40 ली0अपमिश्रित कच्ची शराब
2. 275 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण
3. नौशादर 640 ग्राम
4. यूरिया 1.460 ग्राम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—
उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
उ0नि0 श्री धात्री शंकर सहाय सिंह थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
हे0का0 कृष्णचन्द्र यादव थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
का0 राकेश कुमार थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
का0 नवीन पाण्डेय थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
म0आ0 दिव्या शुक्ला थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
म0आ0 अल्पना देवी थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच ।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आज तक न्यूज बहराइच,,,

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न