बहराइच04मई*अभियान “वादी संवाद दिवस” के क्रम में जनपद बहराइच के समस्त थानो पर वादी संवाद दिवस का किया गया आयोजन-
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “वादी संवाद दिवस” के क्रम में जनपद बहराइच के समस्त थानो पर वादी संवाद दिवस का किया गया आयोजन-
बहराइच । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा प्रत्येक बुधवार को चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.05.2022 को पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में जनपद बहराइच के सभी थानों पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना मोतीपुर में मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित किया गया तथा विवेचको को अतिशीघ्र गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने पर क्षेत्र से आये हुए मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित करते हुए विवेचकों द्वारा मुकदमा वादियों को विवेचना की प्रगति से अवगत कराया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!