November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच03मार्च24*थाना नवाबगंज चोरी की बाइक व 02 राशि मवेशी के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

बहराइच03मार्च24*थाना नवाबगंज चोरी की बाइक व 02 राशि मवेशी के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

बहराइच03मार्च24*थाना नवाबगंज चोरी की बाइक व 02 राशि मवेशी के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

नवाबगंज बहराइच।पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध
चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा डा.राहुल पाण्डेय के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रणजीत यादव व उ0नि0 चन्द्रिका प्रसाद मय हमराह हे0का0 हंसराज यादव द्वारा , हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव,मु0अ0सं0 33/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 की विवेचना मे क्रम शातिर अपराधी हसन अली उर्फ कल्लू उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र सिराजुल हसन उर्फ मुन्शी निवासी मोहल्ला सलारगंज पानी टंकी के पीछे थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच, हाल मुकाम राकेश टॉकीज के पीछे कस्बा व थाना कोतवाली नानपारा को बाबागांव गिदरहिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच के पास से 02 राशि मवेशी व 01 अदद चोरी की बाइक जिसका नं0 UP40AE4589 हीरो एच एफ डीलक्स है , इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 -49/24 धारा 379 भा०द० वि० का अभियोग भी पंजीकृत है। जिसको चोरी के माल बरामद के साथ शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।

Taza Khabar