July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच03नवम्बर23*ठेकेदार मनमानी कर बना रहा गुणवत्ताहीन सड़क

बहराइच03नवम्बर23*ठेकेदार मनमानी कर बना रहा गुणवत्ताहीन सड़क

उत्तर प्रदेश

बहराइच03नवम्बर23*ठेकेदार मनमानी कर बना रहा गुणवत्ताहीन सड़क

बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक।

*अधिकारी और जनप्रतिनिधि जानकर भी कर रहे अनदेखी।

नवाबगज बहराइच। नानपारा नवाबगज संपर्क मार्ग से अबधूतगांव से महादेवा तक हो रहे कालीरोड सड़क निर्माण कार्य में ग्रामवासियों ने गुणवत्‍ताहीन निर्माण के आरोप लगाए हैं।
औऱ हकीकत यही है भी सड़क पे जो पत्थर डाला जाता है उसमें पत्थर के पाउडर के स्थान पर खेत की मिट्टी डाल कर सड़क बनाई जा रही है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पी डब्लू डी विभाग उपरोक्त सड़क के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया है।, जब हमारे संवाददाता मौके पर पहुँचे जे ई से पूछा तो उन्होंने ये स्वीकारा की ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से मिट्टी डालकर काम किया गया है परन्तु कोई कार्यवाही करने से इनकार कर दिया हैं।

*स्टीमेट की नहीं दे रहे जानकारी सड़क निर्माण के लिए।
पी डब्लू डी विभाग द्वारा क्या मापदंड तय किये हैं, इसकी जानकारी ग्रामवासियों को नहीं दी जा रही है। जेई ने बताया कि सड़क के बेस निर्माण में लापरवाही देखने को मिल रही है।परन्तु सड़क का स्टीमेट भी देने से इनकार किया है । जिसकी वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि सड़क में कितने इंच का बेस बनना है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर आकर केवल निरीक्षण की इतिश्री कर लेते है। गांव वासियों के लोगों से यह जानकारी तक नहीं लेते है कि वे निर्माण की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं या नहीं। इसी कारण ठेकेदार भी ग्रामवासियों की शिकायतों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं और मनमर्जी से काम चल रहा है। सड़क का आधार उसका बेस होता है। यदि बेस मजबूत रहे तो सड़कें सालों साल चलती है, लेकिन ठेकेदार द्वारा बेस निर्माण में लापरवाही की जा रही है। बेस तैयार करने के लिए ठेकेदार ने रोड रोलर से जमीन को मजबूत करने का काम तक नही किया है। जानकार बताते हैं कि बेस के लिए मिट्टी-मुरम, गिट्टी, बोल्डर पर बार-बार रोड रोलर चलने से जमीन मजबूत हो जाती है। इससे बारिश के दिनों में जमीन के धंसने की संभावनाएं कम रहती हैं। यदि बेस कमजोर रहता है तो सड़क अंदर धंस सकती है। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि अधिकारियों को भी सड़क निर्माण के सारे नियमों की जानकारी है, और हा कैसे करें रोड रोलर का गिट्टी पे तो मिट्टी डाली जाती

बाइट, कमलेश कुमार जे ई पी डब्लू डी विभाग

रिपोर्ट, रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच,,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.