बहराइच02नवम्बर*वेतन न मिलने के चलते पंचायतकर्मियों का त्यौहार सूना धनतेरस के दिन सायं तक नहीं पहुंचा सफाईकर्मियों व पंचायत मंत्रियों के खातों में वेतन*
*बहराइच। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के आदेश के बावजूद जिले के पंचायतकर्मी धनतेरस के दिन भी वेतन से वंचित रह गए। सायं 5ः45 बजे तक उनके खातों में वेतन नहीं आया था। सूत्रों की माने तो यह सब जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू की हीलाहवाली के चलते हो रहा है। कई पंचायत मंत्रियों ने बताया कि लिपिक की कारसतानी से सायं तक खातों में वेतन नहीं पहुंचा। जिसके चलते उनका त्यौहार फीका रह गया।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही आदेश दे रखा था कि सभी राज्यकर्मियों के खातों में त्यौहार से पहले वेतन भेज दिया जाये। बावजूद इसके पंचायतकर्मियों के खातों में सायं तक वेतन नहीं पहुंच सका। जिससे उनका त्यौहार फीका रह गया। मामले में जब जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खातों में वेतन भेज दिया गया है पर समाचार लिखे जाने तक पंचायतकर्मियों के खातों में वेतन नही पहुंचा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।