बहराइच01फरवरी22*थाना मोतीपुर के बलाई गांव,पारवानी गौड़ी एवम थाना रामगांव के आदिलपुर में मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी।
*आबकारी आयुक्त मके निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों के क्रम मे नायब तहसीलदार मोतीपुर,सीओ नानपारा, सीमा सशस्त्र बल (SSB)एवम आबकारी विभाग की संयुक्त टीम* द्वारा जनपद के मिहीपूर्वा क्षेत्र के *थाना मोतीपुर के बलाई गांव,पारवानी गौड़ी एवम थाना रामगांव के आदिलपुर में मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान अलग अलग 20 स्थानों पर छापामारी* की गई ,एवम दबिश के दौरान *अलग अलग स्थान से लगभग 145 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद की गई तथा *लगभग 5100 किग्रा लहन* बरामद किया गया ,जिसको मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान *बरसाती पुत्र स्व०दूजी,निवासी..गुलालपुरवा एवम राधेश्याम पुत्र फौजदार, निवासी..अड़गोड़वा, समस्त थाना मोतीपुर* के विरुद्ध थाना मोतीपुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई।
*दूसरी टीम के द्वारा……*
*आबकारी विभाग एवम थाना फखरपुर की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के क्षेत्र कैसरगंज के अंतर्गत थाना फखरपुर* के इटहुवा में मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान *लगभग 70 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब* बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान अभियुक्त *भूरे उर्फ चंद्रपाल पुत्र प्रेम बहादुर सिंह निवासी इटहुवा मौके से फरार होने में सफल हो गया जिसके विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम तथा 272 भा0द0वि0* के अंतर्गत थाना फखरपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*इस प्रकार कार्यवाही के दौरान कुल 215 लीटर अवैध कच्ची शराब,5100 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। कुल 04 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ- साथ आई पी सी की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई।*
*अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।*
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*