बहराइच 20 मार्च *80 शीशी नेपाली देशी शराब के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
रूपईडीहा बहराइच। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब के बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा डा. जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह मय पुलिस बल के द्वारा देखभाल क्षेत्र , रोकथाम अपराध व अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध अभियान के क्रमे मे सोरहिया प्राथमिक विद्यालय के पास से 80 शीशी नेपाली देशी शराब के साथ अभियुक्त 1.पंकज पथरकट पुत्र बौरा 2. बौरा पुत्र जुद्धी निवासीगण बाबागंज थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 85/2022 व 86/2022 धारा 63 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
More Stories
कौशांबी29जुलाई25*डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी से सपाइयों में आक्रोश*
कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…