बस्ती26नवम्बर24*संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
बस्ती. राजकीय महाविद्यालय सेहमों बस्ती के प्राचार्य डा० अतुल कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अनुराधा के साथ सभी लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ा। दूसरे सत्र में “हमारे संविधान से, हमारा लोकतंत्र” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रोशनी और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राजकिशोर ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र मोहित कुमार को दिया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ० प्रीति वर्मा, डॉ० शैलेन्द्र कुमार और डॉ० मोहित सोनी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अतुल कुमार पाण्डेय, हिन्दी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० श्याम मनोहर पाण्डेय और अर्थशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० शैलेन्द्र कुमार जी ने संविधान और लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वयं सेवक व छात्र-छात्राएं एवं डॉ० कृष्णकान्त मिश्रा, श्री पीएन सिंह, श्री विजय कुमार मिश्र, श्री विपिन सिंह, कमलेश कुमार और वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर:31जुलाई 25 *माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर31जुलाई25*वरिष्ठ नागरिकों के लिए मील का पत्थर बनी ‘आयुष्मान वय वंदन योजना’*
सुल्तानपुर31जुलाई25*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।